नवरात्रि इसलिए मनाई जाती है
नवरात्रि क्यों मनाते हैं नवरात्रि. का काला रहस्य
जय मां दुर्गाजय माता कि मैं आपके सामने एक कथा प्रस्तुत करना चाहता हूं कहीं हजारों साल पहले की बात है
एक महिषासुर नाम का राक्षस था उसका आधा शरीर राक्षस का था और आधा शरीर बेसेका है उसने कई साल तक ब्रह्मा जी की तपस्या की 1 दिन ब्रह्मा जी प्रसन्न हुए उन्होंने उससे कहा कि महिमासुर में तेरी तपस्या से प्रसन्न हैं
मांगू जो वरदान मांगना है महिषासुर ने कहा यह प्रभु इन तीनो लोक में किसी भी देवता या मानव द्वारा में मृत्यु ना हो मेरी और ब्रह्मा जी ने कहा तथास्तु
और फिर ऐसा ही हुआ महिमा सूर अमर हो गया मैं मशहूर बहुत ही घमंडी और देवताओं पर आक्रमण करने लगा और उन्हें हर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया सभी देवता महिमा सूर के हाहाकार से परेशान होकर वह सभी मिलकर ब्रह्मा जी विष्णु जी और महादेव जी किशना में गए सभी देवताओं ने एक सभा में मिलकर इसका एक उपाय ढूंढा ब्रह्मा विष्णु महेश ने एक तेज प्रकाश रोशनी से एक देवी का निर्माण किया यह ऐसी देवी को सारी दुनिया आदि शक्ति के नाम से जानती और सभी देवताओं ने मां दुर्गा को सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से सजाया संगीत गज त्रिशूल गधा तलवार अत्याधिक छात्रों को धारण कर मां महिषासुर की नगरी की ओर चल पड़ी जब महिषासुर को उसके बारे में रुकमा चली उनसे मिलने के लिए लालचंद हो उठा महिषासुर ने दुर्गा मां के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा जब मां दुर्गा ने यह कहा असुर राज मुझ से युद्ध करो यदि तुमने युद्ध जीत लिया तो मैं तुमसे विवाह करूंगी तो महिषासुर ने कहा मैं युद्ध के लिए तैयार हूं महिषासुर और मां दुर्गा के बीच युद्ध शुरू हो गया मैं शासन काम क्रोध लोभ मोह के आती हो
गया उसका विवेक नष्ट हो चुका मां मां और महिषासुर के बीच घमासान युद्ध हुआ युद्ध लगभग 10 दिनों तक हुआ अस्त्र शस्त्रों का परिहार जारी था मां दुर्गा आदि शक्ति का अवतार थी
उन्होंने महिषासुर केवल शस्त्र को नाकाम कर दिया अंततः मैं माने महिमा शुरू का वध कर दिया देवता को भी दे मुक्त कर दिया सभी देवताओं ने प्रसन्न होकर मां पर फूल बरसाए मां की जय जयकार की तब से ही हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार मनाना शुरू हुआ
🚩जय मां की🙏
2 Comments
Bahut bdiya jaankari di
ReplyDeleteGood 👍
ReplyDelete